Friday , 29 March 2024

चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ आवास बंधु के उपनिदेशक धरे गए

एनटी न्यूज / लखनऊ

अवैध शराब के साथ पकड़े जाने की खबर आप लोग सुने होंगे जिनमें अपराधी एक आम नागरिक हो सकता है लेकिन एक मामला सामने आया है जिसमें सरकारी अधिकारी ही अवैध शराब के साथ धरे गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार सहित बरामदगी की है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.

मिशन शक्ति परीक्षण के बाद पाक व चीन तिलमिलाए, क्या कहा विदेशी मीडिया ने

पकड़े जाने पर ये हुआ

लखनऊ में तैनात आवास बंधु के उपनिदेशक बृजेश मोहन श्रीवास्तव को पीलीभीत के पास बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ चुनाव आब्जर्वर द्वारा पकड़ा गया, इस सम्बन्ध में सेहरामऊ थाने में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है और माल सहित कार को सीज़ कर लिया गया है.

सलाम, जब इस इंस्पेक्टर ने अपने बेडसीट को बना दिया कफ़न

जब अधिकारी ही पकड़ा जाय…

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने सरकारी अधिकारी के पास से इस तरह की बरामदगी पर हैरत जताते हुए आवास बंधु के निदेशक सहित प्रमुख सचिव आवास और उप्र प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त को भी पत्र लिख कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है.

जानकारी में मामला आते ही AAP प्रवक्ता ने आवास बंधु निदेशक, प्रमुख सचिव आवास तथा राज्य निर्वाचन आयुक्त को ट्वीट भी किया.

तालाब में डूबकर दो मासूमों की मौत

पार्टी द्वारा लिखे गए पत्र और FIR की कॉपी-

कार्यवाही की मांग को लेकर पार्टी द्वारा लिखा गया पत्र

यूपी में भाजपा ने इनको टिकट देकर बनाए उम्मीदवार