Saturday , 20 April 2024

अवैध असलहे का व्यापार करने वाले 2 गिरफ्तार, कई वर्षों से कर रहे थे गोरखधंधा

एनटी न्यूज / संत कबीर नगर

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जिला संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज प्रभारी स्वाट टीम अल्फा नि0 प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सहजनवा से मगहर की तरफ आने वाली सड़क पर मगहर के पास से 2 अभियुक्त अमरजीत निषाद व जयराम भारती को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के नेतृत्व में पुलिस कर रही गुडवर्क

इतने असलहों व जिंदा कारतूसों के साथ हुए गिरफ्तार

दोनों अभियुक्तों के पास से एक अदद पिस्टल, 32 बोर मय मैगजीन, 2 अदद जिंदा कारतूस साथ में एक अदद तमंचा व एक जीवित कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 1187 / 18 व 1188 / 18 धारा 3 / 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया.

कुबूला अपना गुनाह, कर रहे थे कई वर्षों से ये काला धंधा…

अभियुक्तों ने कड़ी पूछताछ में बताया कि वे दोनों असलहों की खरीद-फरोख्त का धन्धा कई सालों से कर रहें हैं. इन दोनों ने इन शस्त्रों को करीब 4– 5 माह पूर्व रवि श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति से खरीदे थे, आज बेचने के लिये मगहर जा रहे थे एक व्यक्ति से वार्ता हुई थी. पिस्टल 30 हजार एवं तमंचा 4 हजार रुपए में बेचने के लिये तय था. बिचौलिया का नाम ग्राम ककना का संजय गौतम बताया जो कि पूर्व में जेल भी जा चुका है.

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –

निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम अल्फा, उ0नि0 गयासुद्दीन थाना कोतवाली खलीलाबाद, हे0का0 अवध नरायन सिंह, का0 देवनरायन, का0 मुनीर अहमद, का0 राणा यादव, का0 ऋषिवेद तिवारी, का0 विनोद यादव, का0 दीपक यादव, का0 सुरेश यादव.

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में संत कबीर नगर पुलिस सफलता के नए आयाम लिख रही है.

खबरें ये भीः

अब आप इलाहाबाद नहीं प्रयागराज कहिए, योगी कैबिनेट की लगी मुहर

हत्या के मामले में दोषी रामपाल को मिली सजा, हुई उम्रकैद