Friday , 19 April 2024

आकाश तोमर के सफल निर्देशन में भ्रष्टाचार को लगती लगाम

एनटी न्यूज / संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में 9 फरवरी को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान में ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की गयीं.

गोवंशीय पशु के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार

प्रियंका गांधी के रोड शो का जारी हुआ रोडमैप

अधिनियम के अन्तर्गत वांछित अभियुक्त रियाजुल पुत्र हेतम निवासी बंजरिया थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया.

इस बहादुर पुलिस अधीक्षक के सुशासन से चमक रहा है संतकबीर नगर
विदित हो कि पिछले साल 19 दिसंबर को पिकप में 4 राशि गोवंशीय पशुओं की तस्करी करते समय थाना बखिरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया था. जिसमें उक्त अभियुक्त वाँछित चल रहा था जिसमें 9 फरवरी को थाना दुधारा पुलिस द्वारा बंजरिया से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया.

वसंत पंचमी वाले दिन की रोचक जानकारियां

गिरफ्तार पशु तस्कर

चोरी करते समय पकड़ी गयी अभियुक्ता

थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा वादी राकेश कुमार पुत्र हरिशचन्द्र निवासी सुरैना थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ने मेंहदावल बाईपास पर चोरी करते समय अभियुक्ता पूजा उर्फ जरीना पत्नी मगरू निवासी जंगलउर बहुरवा थाना कोतावाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को पकड़ कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 115 / 19 धारा 379 / 411 भा0द0वि0 तलाशी में अभियुक्ता के पास से 600 रुपये नकद व एक आधार कार्ड की छायाप्रति बरामद हुए.

स्वास्थ्य सुविधाओं की सुध लेती सरकार

आकास्मिक अवस्था में की गयी घायल की सहायता

दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने के संबंध मे सूचना मिली. इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल 06 मिनट में मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पीआरवी वाहन से अस्पताल पहुचाया गया. पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा ली गयी. जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी.
पीआरवी स्टाफ- मुख्य आरक्षी जगदीश शरण, हो0चा0 रविन्द्र कुमार यादव.

यूथ कांग्रेस ने यूपी मध्य जोन में लॉन्च किया ‘शक्ति एप’

मनचलों को दी गयी हिदायत

9 फरवरी को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 12 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 39 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमें से मनचले व शोहदे किस्म के लड़कों से पूछताछ करने के बाद उनके परिजनों को संज्ञान में लाते हुए कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी.

पकड़ा गया शराब से भरा ट्रक, हरियाणा से हो रही थी तस्करी