Friday , 29 March 2024

साह ने भाजपा सांसद का पैर धुल कर पिया चरणामृत

एनटी न्यूज डेस्क/श्रवण शर्मा/लखनऊ

ये देखिए लोकतंत्र की भद्दी तस्वीर।।ये बीजेपी के झारखंड गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे है जो एक कार्यक्रम में गए तो एक कार्यकर्ता ने चापलूसी की सारी हद पार कर दी. झारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे फिलहाल चर्चा में हैं. दूबे रविववार को कनभारा पुल के शिलान्यास के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद थे. यहां एक कार्यकर्ता ने उनके पैर धोकर वह पानी पिया.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का पैर धोकर गंदा पानी पीटा कार्यकर्ता

देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए कोहली व मीरा चानू के नाम की

फेसबुक पर डाली पोस्ट

इस वाकये की तस्वीर खुद सांसद ने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट करते हुए लिखा-आज मैं अपने आप को बहुत छोटा कायकर्ता समझ रहा हूं. भाजपा के महान कार्यकर्ता पवन साह जी ने पुल की ख़ुशी में हज़ारों के सामने पैर धोया व उसको अपने वादे पुल की ख़ुशी में शामिल किया,काश यह मौक़ा मुझे एक दिन माता पिता के बाद मिले, मैं भी कार्यकर्ता ख़ासकर पवन जी का चरणामृत पीयूं.जय भाजपा जय भारत. कार्यकर्ता से पैर धुलवाने के इस मामले में लोगों ने सांसद को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

यूंही कोई मोदी नहीं बन जाता, संघर्ष से शिखर तक : जन्मदिन विशेष PM मोदी

निशिकांत दुबे का पैर धोकर कार्यकर्ता ने पीया पानी

सांसद ने दी सफाई

जब कार्यकर्ता से पैर धुलवाने की तस्वीर पर विवाद मचा तो बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने फेसबुक पर सफाई दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा-अपनों में श्रेष्ठता बांटी नही जाती और कार्यकर्ता यदि खुशी का इजहार पैर धोकर कर रहा है तो क्या गजब हुआ? उन्होंने जनता के सामने क़सम खाया था,उनको ठेस ना पहुंचे सम्मान किये. पैर धोना तो झारखंड मेंअतिथि के लिए होता ही है, सारे कार्यक्रम में आदिवासी महिलाएं क्या यह नहीं करती हैं? इसे राजनीतिक रंग क्यूं दे रहे है. पैर अतिथि का धोना गलत है, अपने पुरखो से पूछिए ,महाभारत में कृष्ण जी ने क्या पैर नहीं धोया था? लानत है घटिया मानसिकता पर.

अपराधियों के लिए यमराज है यह आईपीएस अफसर

खबरें यह भी::

देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए कोहली व मीरा चानू के नाम की सिफारिश

साड़ी बिंदी पहनकर गौतम गंभीर पहुंचे उद्घाटन समारोह : वजह जानकार सब हैरान

तेलंगाना मे बड़ी बस दुर्घटना,45 की मौत,कई घायल

हिन्दी दिवस विशेष : तटबंधों को तोड़ती हिंदी

एससी एसटी कानून हुए बदलाव को लेकर बलिया में प्रदर्शन

हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकी को यू पी एटीएस ने किया गिरफ्तार