Friday , 19 April 2024

बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ठोकेंगे ताल

एनटी न्यूज / लखनऊ / आशिकी पटेल

सेना में खराब खाना मिलने को लेकर शिकायत करने वाले बर्खास्त बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वाराणसी से तेज बहादुर यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर प्रधानमंत्री को चुनौती देंगे.

तेज बहादुर यादव की पूर्व की तस्वीर

रोचकः इस सीट के लिए मतपत्र से होगा चुनाव, कारण जानकर चौंकिएगा मत

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात करते थे. उन्हीं को देखते हुए मैंने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी लेकिन मुझे सेना से निकाल कर सजा दे दी गई.

तेज बहादुर यादव (फोटोः एएनआई)

किन्नर अखाड़ा की भवानी मां को AAP से इलाहाबाद सीट से मिला टिकट

2017 में वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि जनवरी 2017 में भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने सेना में खराब खाना मिलने से संबंधित एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था. जिसके बाद उन्हें सेना से बर्खास्त कर दिया गया था.

वीडियो से कैप्चर तस्वीर, जिसे तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था

इस बार मतदाता पर्ची पर रहेगा आपके बूथ का गूगल मैप

अनुशासनहीनता के चलते किया गया था बाहर

तेज बहादुर ने बताया कि इस घटना के बाद उनको मानसिक प्रताड़ना दी गयी और ये कहा गया कि उनके सीनियर्स उन्हें इस संबंध में अंतिम निर्णय लेंगे. अंततः उन्हें बीएसएफ ने यह कहते हुए निष्कासित कर दिया था जो भी कमी हो, उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने बजाय अधिकारियों से शिकायत करना चाहिए था.

उत्सवः भगवान रंगनाथ का रथ खींचने को उमड़े श्रद्धालु