Thursday , 18 April 2024

पीएम मोदी के खिलाफ निर्दलीय लड़ रहे बर्खास्त जवान तेज बहादुर को सपा ने दिया टिकट

एनटी न्यूज / लखनऊ / योगेश मिश्र

लोकसभा चुनाव में लगातार कई उलट-पलट हो रही हैं. कहीं कोई उम्मीदवार टिकट ना मिलने से निर्दलीय पर्चा दाखिल कर रहा है तो कहीं निर्दलीय उम्मीदवार को पार्टियां टिकट दे रही हैं. वाराणसी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तेज बहादुर यादव पर सपा ने हाथ आजमाया है.

नरेंद्र मोदी व तेज बहादुर यादव (फाइल फोटो)

इस बीमारी को चैलेंज करते हुए अदिति ने जीती यूपी बोर्ड की जंग

इससे पहले निर्दलीय ही कूदे थे मैदान में

बीएसएफ में खाने की कथित खराब गुणवत्ता को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के मामले में बीएसएफ से अनुशासनहीनता के चलते तेज बहादुर को बर्खास्त कर दिया गया था. चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी संसदीय सीट वाराणसी से हुंकार भर रहे थे. इसके लिए उन्होंने पिछले महीने ही स्पष्ट कर दिया था.

तेज बहादुर द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किया गया था वीडियो

बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ठोकेंगे ताल

सपा ने घोषित किया था शालिनी यादव का नाम

हालांकि कांग्रेस का हाथ छोड़कर आयी शालिनी यादव को अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता करके सपा में शामिल किया था. शामिल करते ही उनका नाम वाराणसी के लिए नॉमिनेट कर दिया था. हालांकि शालिनी ने नामांकन कर दिया है. शालिनी का कहना है कि अगर सपा प्रमुख कहेंगे तो अपना पर्चा वापस कर लूंगी नहीं तो पार्टी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगी.

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी में ये महिला उतरेगी मैदान पर