Tuesday , 19 March 2024

बीएसएनएल ने शुरू किया देश की पहली इंटरनेट टेलिफोन सेवा, रच दिया इतिहास

एनटीन्यूज डेस्क/दिल्ली/श्रवण शर्मा 

बीएसएनएल ने देश की पहली इंटरनेट टेलिफोन सेवा पेश करने की घोषणा की। कंपनी की यह सेवा 25 जुलाई से शुरू हो रही है। इससे बीएसएनएल के यूजर्स को उसके ‘विंग्स’ मोबाइल ऐप से देश भर में किसी भी टेलीफोन नंबर पर कॉल करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सब्स्क्राइबर को 1,099 रुपये का वार्षिक शुल्क देना होगा।

 

दुनिया भर में

बीएसएनएल ने देश की पहली इंटरनेट टेलीफोन सेवा शुरू की है। इससे पहले मोबाइल एप पर कॉल करने की सुविधा किसी विशिष्ट एप के जरिए आपस में ही कर सकते थे, लेकिन अब एप से किसी भी टेलीफोन नंबर पर कॉल  किया जा सकेगा। कंपनी के चेयरमैन एवं एमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा और यह सेवा 25 जुलाई से लागू होगी।

 

फ्री काल कर सकेंगे

इस ऐप को बीएसएनएल द्वारा जारी एक मोबाइल नंबर से जोड़ दिया जाएगा, लेकिन कंपनी के ‘ विंग्स ’ ऐप के यूजर के लिए उसे मोबाइल या लैंडलाइन का अलग से कनेक्शन नहीं लेना होगा। श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी के मौजूदा लैंडलाइन ग्राहकों को एक अलग फायदा होगा। वे अपनी जगह पर निर्भर किए बिना ऐप पर इनकमिंग कॉल प्राप्त कर सकेंगे।