Thursday , 28 March 2024

इस बार मतदाता पर्ची पर रहेगा आपके बूथ का गूगल मैप

एनटी न्यूज / लखनऊ डेस्क / योगेश मिश्र

इस बार के चुनाव में कुछ विशेष होने जा रहा है. वह विशेष कुछ इस प्रकार से होगा कि आपका बीएलओ मतदाता पर्ची को आपके घर तक पहुंचाएगा. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है लेकिन पहली बार ये होने वाला है कि मतदाता पर्ची पर इस बार बूथ का लोकेशन भी दिया रहेगा जो आपको मतदान स्थल तक पहुंचने में मदद करेगा.

सांकेतिक गूगल मैप

मिशन शक्ति परीक्षण के बाद पाक व चीन तिलमिलाए, क्या कहा विदेशी मीडिया ने

विधानसभावार लगेंगे पोस्टर

एक जानकारी यह भी है कि इस बार चुनाव आयोग ने मतदान होने से पहले मतदाताओं को मतस्थल संबंधी सारी जानकारी के लिए विधानसभा क्षेत्र के अनुसार चार-चार रंगीन पोस्टर चस्पा कराएगा जिससे मतदाताओं को सहूलियत मिलेगी सहूलियत मिलेगी. मतदान केंद्र के मुख्यद्वार के पास प्रशासन द्वारा नामित स्वयंसेवी भी मतदाताओं की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे.

यह जानकारी लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा ने दी.

आज रिलीज हो रही फिल्म नोटबुक के सिंगर विशाल मिश्रा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ आवास बंधु के उपनिदेशक धरे गए