Friday , 29 March 2024

महंगे आभूषणों का ऐसे रखें खयाल, हमेशा चमकेंगें नये जैसे

एनटी न्यूज डेस्क / लाइफस्टाइल / अमिता बाजपेई

ज्वैलरी की चमक बरकरार रखने के लिए उसकी सही देखरेख होना जरूरी है। ज्वैलरी को खरीद कर रखने के बाद सबसे जरूरी होता है उसकी सही तरह से देखभाल करना। ज्वैलरी खरीद तो हर कोई लेता है लेकिन उसकी देखभाल सही ढंग से नहीं करता जिसके कारण कुछ समय के पश्चात ही ज्वैलरी का रंग काला पड़ने लगता है। उसकी चमक भी चली जाती है।

16 जुलाई को रिलीज होगी ‘करनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’

 ज्वैलरी की चमक को बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स-

  • कुंदन ज्वैलरी को स्पॉन्ज या कॉटन लगे प्लास्टिक बॉक्स में रखे जाने की जरूरत होती है, क्योंकि अन्य कैमिकल्स के संपर्क में आकर ये काले पड़ सकते हैं.
  • ज्वैलरी को मल्टीपल खांचे वाले बॉक्स में रखें या अलग-अलग बॉक्स में रखें, क्योंकि एक साथ रखने पर स्क्रैच पड़ सकता है या आपस में उलझकर इनके टूटने की भी संभावना रहती है.
  •  कभी भी ज्वैलरी पर सीधे परफ्यूम स्प्रे नहीं करें.
  • ज्वैलरी पर से दाग-धब्बे हटाने के लिए आप इरेजर का इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • पन्ना बहुत नरम और नाजुक पत्थर होता है. पन्ना की ज्वैलरी बैठकर ही पहनें, ताकि इनके गिरकर टूटने की संभावना न हो.
  • बसरा मोती को मलमल के कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए. गर्मियों में इन्हें पहनने से बचें, क्योंकि पसीने के कारण ये अपनी चमक खो सकते हैं.
  • हीरे के सिवाय अन्य किसी ज्वैलरी को साबुन या पानी से साफ न करें.
  • सोना एक नाजुक धातु है और इस पर खरोंच आसानी से पड़ सकती हैं. इसे खरोंच से बचाने की कोशिश करें और उचित पॉलिशिंग और रख रखाव के लिए अपने ज्वैलर से सलाह लेते रहें.
  • ज्वैलरी को किसी तरह का नुकसान पहुंचने से बचाने के लिए मेकअप करने, लोशन, परफ्यूम लगा लेने के बाद हीज्वैलरी को पहनें.
  • खाना बनाने, व्यायाम करने, तैराकी करने या कोई घरेलू काम करने के दौरान कोमल और नाजुक ज्वैलरी पहनने से बचें. साथ ही तेज गर्मी या रोशनी में रत्न पहनने से बचें, क्योंकि इसका रंग उड़ जाता है और यह रंगहीन हो जाता है.
  • नियमित समय पर ज्वैलरी साफ करते रहें. यह उन्हें साफ, चमकदार और हमेशा नया बनाए रखेगा. सभी ज्वैलरी या पत्थर एक ही तरीके से साफ नहीं करने चाहिए.

यह भी पढ़े:-

…आखिर क्यों सुशांत ने छोड़ दी अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट ‘चंदा मामा दूर के’

मोदी के मिशन में सेंध लगाकर खा गये शौचालयों के निर्माण का पैसा

जानिए देश के सर्वश्रेष्ठ जिलाधिकारी के बारे में, गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है इनका नाम

भारत में शरीयत कानून व हिन्दू एक्ट के मायने जानिए एक नजर में