Saturday , 20 April 2024

मई में फिर से एक नए विश्वास के साथ करूंगा ‘मन की बात’

एनटी न्यूज / लखनऊ डेस्क

मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 53वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मन की बात’ शुरू करते हुए आज मेरा मन भरा हुआ है. भारत-माता ने अपने वीर सपूतों को खो दिया.

राष्ट्रपति ने किया अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ

मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी

क्या होती है देशभक्ति..

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं युवा-पीढ़ी से अनुरोध करूंगा कि जो जज्बा शहीदों के परिवार ने दिखाया है, उसको जानें, समझने का प्रयास करें, देशभक्ति क्या होती है.’

यूपी की ये ब्यूटी पेजेंट्स मिस इंडिया में करेंगी धमाल

नए विश्वास और आपके आशीर्वाद के साथ मई में फिर ‘मन की बात’ करूंगा

प्रधानमंत्री मोदी ने मई में एक बार फिर से ‘मन की बात’ करने की उम्मीद जताई. मोदी ने कहा, ‘चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है. अगले दो महीने, हम सभी चुनाव की गहमा-गहमी में व्यस्त होगें. मैं स्वयं भी इस चुनाव में एक प्रत्याशी रहूंगा. स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा का सम्मान करते हुए अगली ‘मन की बात’ मई महीने के आखरी रविवार को होगी. यानि कि मार्च, अप्रैल और मई- ये तीन महीने की सारी हमारी जो भावनाएं हैं उन सबको मैं चुनाव के बाद एक नए विश्वास और आपके आशीर्वाद की ताकत के साथ फिर एक बार ‘मन की बात’ के माध्यम से हमारी बातचीत के सिलसिले का आरम्भ करूंगा और सालों तक आपसे ‘मन की बात’ करता रहूंगा.

‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ कहने वालों के लिए यहां चिकन में छूट

बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा ले रहे छात्र-छात्राओं को भी शुभकामनाएं दी. मोदी ने कहा, ‘स्कूलों में परीक्षा का समय शुरू होने ही वाला है. देशभर में अलग-अलग शिक्षा बोर्ड अगले कुछ हफ़्तों में दसवीं और बारहवीं कक्षा के बोर्ड के इम्तिहान के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करेंगें. परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों को, उनके अभिभावकों को और सभी शिक्षकों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.’