Friday , 29 March 2024

‘मिर्जापुर’ के एक्टर दिव्येंदु अब दिखेंगे शार्टफिल्म ‘फटाफट’ में

एनटी न्यूज / मनोरंजन डेस्क / लखनऊ

एक्टर दिव्येंदु को आखिरी बार ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज में देखा गया था. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को काफी सराहा था. अब वे ZEE5 की ओरिजनल शॉर्ट फिल्म ‘फटाफट’ लेकर आ रहे हैं. इस नवजोत गुलाटी और निशु खुराना ने बनाया है. साथ ही इसे पारिजात जोशी ने डायरेक्टेड किया है. हाल ही में इस शॉर्ट फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया है.

मिर्जापुर वेब सीरीज की एक सीन के दौरान दिव्येंदु शर्मा

इस चुनाव में सबसे गरीब प्रत्याशी, जिसके पास छोटे से घर के अलावा कुछ नहीं

पारिजात जोशी निर्देशित शॉर्ट फिल्म

एक्टर दिव्येंदु शर्मा को आखिरी बार ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज में देखा गया था. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को काफी सराहा था. इस नवजोत गुलाटी और निशु खुराना ने बनाया है साथ ही इसे पारिजात जोशी ने डायरेक्टेड किया है. हाल ही में इस शॉर्ट फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया है.

हमारी सरकार ने किया है डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान, ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान में मोदी

कॉल सेंटर कर्मचारी के संघर्ष की कहानी

शॉर्ट फिल्म के बारे में बात करते हुए दिव्येंदु ने कहा, यह फिल्म एक संघर्षरत कॉल सेंटर कर्मचारी के जीवन के बारे में बात करती है, जब वह एक बस में एक सेल्समैन से टकराता है.

बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ठोकेंगे ताल

…जैसे गर्मी में ठंडा नींबू-शरबत पी रहा हूं

पोस्टर लॉन्च पर, उन्होंने बताया, इसे शूट करने में हमें बहुत मजा आया और हमने केवल 2 दिनों में फिल्म की शूटिंग की, जो काफी फटाफट थी, लेकिन जब मैंने यह फिल्म देखी तो ऐसा लगा जैसे में गर्मी के दिनों में ठंडा नींबू-शरबत पी रहा हूं.

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है ‘मैं भी बेरोजगार’ हैशटैग