Friday , 19 April 2024

पुलिस ने रात को जुएं के अड्डे में मारा छापा, मिली बड़ी कामयाबी

एनटी न्यूज़ / एटा

एटा में पुलिस ने जुएं के अड्डे पर बड़ी छापामार कार्यवाही करते हुए 6 जुआंरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में नगदी, 1 लाख 65 हजार और आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल, एक ताश की गड्डी सहित एक चोरी की बाइक भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि यहां बहुत लम्बे समय  से जुएं का काला कारोबार चल रहा था.

पहले पुलिस वसूलती थी हफ्ता

इस काले खेल की शिकायत कई बार इलाकाई पुलिस से की गयी थी लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई थी. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो बनगाँव चौकी की पुलिस पर जुआं की हफ्ता वसूली कर जुआं कराने का आरोप लगाया जा रहा है.

जुंआ खेलते धरे गए

मुखबिर की सूचना मिलते ही कर दी छापेमारी

आज मुखबिर की सूचना मिलने पर एटा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर सीओ सिटी वरुण कुमार व स्वाट टीम के साथ कोतवाली नगर क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी में जुए के अड्डे पर बड़ी छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया है. छापा मारते ही जुआंरियों में हड़कंप मच गया और भागने लगे लेकिन पुलिस ने सभी जुआंरियों को मौके पर ही दबोच लिया.

बरामद ताश, रुपए और मोबाइल फोन

जिसके घर में अभी तक चला ये कारोबार, उस पर लगेगा गैंगस्टर

फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने सभी जुआंरियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मामला दर्ज कर, शातिर जुआरियों व घर में बैठाकर जुआं खिलाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली करने वाले जुआंरियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही की जाने की बात की है.

रिपोर्टः आर.बी. द्विवेदी

डेस्क एवं संपादनः योगेश मिश्र

ख़बरें ये भीः

चार साल की बच्ची से रेप के आरोपी अध्यापक को मिली मौत की सजा

बुझ गया एक और साहित्य का चिराग, विष्णु खरे का हुआ निधन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय हत्या केस की हो सकती है CBI जांच

राजधानी दिल्ली में संक्रामक रोग डिप्थीरिया से हुई 12 बच्चों की मौत

योगी ने दैवी आपदा का मुआवजा दुगना किया, बैठक में अनुपस्थित आईएएस को तत्काल किया सस्पेंड

संतकबीरनगर शहर में यातायात व्यवस्था के लिए किए गए कई फेरबदल