Saturday , 20 April 2024

निडर होकर करें मतदान, संतकबीरनगर पुलिस आपके साथ

एनटी न्यूज / संतकबीरनगर

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां एक ओर चुनाव आयोग ने तिथियां घोषित कीं वहीं दूसरी ओर इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गईं. पुलिस विभाग ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है. संतकबीरनगर पुलिस ने भी मतदाताओं को निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही वादा किया कि पुलिस आपके साथ है.

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी राजकीय पॉलीटेक्निक का डंका

जिलाधिकारी संतकबीरनगर रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर द्वारा पुलिस लाइन संतकबीरनगर के सभागार मे गोष्ठी की गयी. निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु समस्त उपजिलाधिकारीगण व समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को समस्त मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने व स्थानीय मतदाताओं से रूबरू होकर वार्तालाप करने के लिये निर्देशित किया गया.

अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर

अपने बच्चों के भोजन में बढ़ाएं इन चीजों की मात्रा

इससे मतदाता निडर होकर मतदान करने के लिये प्रोत्साहित हो सकेगा. पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थानाध्यक्षों को सूचित करते हुए कहा कि जनपद के सभी क्रिटिकल/वर्नेवल मतदान केन्दों का भ्रमण करते हुये मतदाताओं को इस बात का भरोसा दिलाया जाय कि प्रत्येक परिस्थिति में पुलिस उनके साथ है.

शांति व्यवस्था को दिए कड़े निर्देश

इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने व अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री एवं अवैध खनन जैसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु व जनपद के अनावरित अभियोगों का त्वरित अनावरण हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गए.

सपा के पूर्व सांसद पहुंचे दिल्ली बीजेपी कार्यालय

थाना स्तर पर आने वाले पीड़ितों के साथ उचित व्यवहार

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा लंबित विवेचनाओं, पुराने प्रार्थना-पत्रों, जनशिकायत, आई. जी. आर. एस. एवं मीडिया सेल के प्रार्थना पत्रों के गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया. जनसुनवाई में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी. प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण जांच अपराध के ग्राफों आदि के संबंध में संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक आदेश निर्देश देते हुए थाना स्तर पर आने वाले पीड़ितों के साथ उचित व्यवहार करने की हिदायत भी दी गई.

द्वारिकाधीश में मन रही जबरदस्त होली, रसिया गायन के साथ शुरुआत