Saturday , 20 April 2024

पुलिस और बदमाशों की जवाबी गोलीबारी में बदमाश के साथ एसआई को भी लगी गोली

एनटी न्यूज / मथुरा / बादल शर्मा

गोवर्धन के बरसाना गोवर्धन रोड पर गांव भगौसा में रोड होल्ड अप की सूचना पर कार लूटकर भाग रहे बदमाशों व गोवर्धन थाना पुलिस में मुठभेड हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक एस आई व एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गये. पुलिस ने बदमाशों से लूटी कार सहित तमंचा, कारतूस, मोबाइल व नगदी बरामद की.

हथियारों के बल पर बदमाशों ने लूटी कार और नकदी

गुरूवार देर शाम करीब आठ बजे गांव छज्जीपुर फरीदाबाद निवासी ओमप्रकाश अपनी गोवर्धन के गांव महरौली निवासी साली सविता के साथ  अपनी स्विफ्टकार से बरसाना की तरफ जा रहे थे कि भगौसा रजवाह के निकट किसी कार्य से उन्होंने  कार रोक ली. इसी दौरान लूट के इरादे से किराये की सूमो से जा रहे तीन लुटेरों ने हथियारों के बल पर कार व नगदी लूट ली.

पढ़ें- कुएं में शराबी गिरा धड़ाम से, किसी भी तरह निकाला गया फिर भी वह ड्रामा करता रहा

सूचना मिलने पर बदमाशों का किया पीछा

बरसाना की तरफ से आ रहे थाना प्रभारी विनोद कुमार व  एस आई अर्जुन राठी ने सूचना पर बदमाशों का पीछा किया. जिस पर बदमाशो व पुलिस में मुठभेड़ हो गयी. लूटी गयी स्विफ्ट कार को लेकर भागते बदमाश की कार खेत में उतर गयी. जिसमें कार सवार दो बदमाश भाग जाने में सफल रहे. घायल बदमाश ने भागे बदमाशों में से एक की जानकारी दी तथा दूसरे को सूमो चालक बताया और कहा कि हम दोनों 30-30 रुपए किराए पर सूमो में बैठे थे.

पढ़ें- ये विद्यालय फर्जी है. अभिभावक से अनुरोध है कि अपने बच्चों का यहां दाखिला न करवाएं

मुठभेड़ में एक बदमाश और एसआई को लगी गोली

वहीं मुठभेड़ में थाने के एस आई अर्जुन राठी के दाहिने पैर में गोली लगने से गंभीर घायल हो गये.

एसआई के दाहिने पैर में लगी गोली, साथी अस्पताल ले जाते हुए

पढ़ें- वीडियोः साढ़े तीन करोड़ की शराब पर चले बुलडोजर और रोलर

बदमाश सोहन लाल निवासी पचावर के भी पैर में ही गोली लगी और वह भी घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया, तथा दोनों को उपचार हेतु सीएचसी गोवर्धन पर भर्ती करवाया है. सीएचसी से दोनों को मथुरा रेफर कर दिया गया.

घायल बदमाश

मौके पर एसपी देहात आदित्य कुमार पहुंच गये. एसपी के मुताबिक पुलिस उन बदमाशों की छानबीन कर रही है.

पढ़ें- विजय श्री फ़ाउंडेशन ‘सेवा पथ’ नाम से लांच करेगा न्यूज चैनल, समाजसेवियों का करेगा प्रमोशन