Friday , 19 April 2024

दुबई-कोझिकोड एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे पर दो टुकड़ो मेँ बटी, कई घायल

न्यूज़ टैंक्स | देश

दुबई से  आ रहा एयर इंडिया (Air India) का विमान शुक्रवार को कोझिकोड हवाईअड्डे के रनवे पर उतरते समय फिसल गया। दुर्घटना में कई लोग घायल हैं।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दुर्घटना के स्थान पर धुआं था और विमान दो भागों में विभाजित हो गया था। डीजीसीए के सूत्रों ने कहा, “विमान रनवे पर उतारते हुए फिसल कर एक घाटी में गिर गया और दो टुकड़े हो गए। कुछ लोग दुर्घटना में बच गए हैं। ”

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विमान के पायलट की मौत हो गई है जबकि सह-पायलट गंभीर रूप से घायल है। मीडिया रिपोर्ट कहती है कि प्लेन भारी बारिश के दौरान उतरते हुए रनवे से पास की सड़क पर फिसल गया जिसकी वजह से हादसा हुआ।

शुक्रवार रात लैंडिंग के समय। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि घटना में कितने लोग सवार थे, घटना के अनुसार कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को हवाई अड्डे के पास के अस्पतालों में ले जाया गया है, जो मलप्पुरम में है। हादसा शुक्रवार शाम करीब 7.40 बजे हुआ। एयरलाइन के अनुसार  यात्रियों और चालक दल सहित उड़ान में लगभग 184 लोग थे।